टीसीएल का स्मार्टफोन टीसीएल 560

प्रेमबाबू शर्मा

उपभोज्य इलेट्रॉनिक्स ब्रैंड टीसीएल ने आज अपने टीसीएल 560 स्मार्टफोन के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया. टीसीएल 560 स्मार्टफोन को केवल अॅमेझॉन पर ही बेचा जाएगा। आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं को मद्देनजर रखते हुए विशेष तौर पर बनाया गया यह स्मार्टफोन असीमित, सहज मनोरंजन अनुभव प्रदान करता है, अधिक सुधारित मोबाईल अनुभव के हेतु इस फोन में मजबूत हार्डवेयर का उपयोग किया गया है। गतिशील, डिजिटल उन्मुख जीवन शैली रखनेवाले उपभोक्ताओं की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फोन बनाया गया है। 

टीसीएल अर्थात “द क्रिएटिव लाईफ” चीन के सबसे नवीनतापूर्ण एवं भरोसेमंद उद्यमों में से एक के निर्माण की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। अपने सबसे नये और आधुनिकतम उत्पाद के साथ भारतीय बाजारों में प्रवेश करते हुए यह ब्रैंड आशियाई क्षेत्र में अपना स्थान मजबूत कर रहा है। टीसीएल का ब्रैंड मूल्य 10.9 अरब अमरीकी डॉलर है, जिससे यह ब्रैंड सन 2015 के चीन के सर्वोत्तम ब्रैंड्स की सूचि में सातवें स्थान पर पहुंच चूका है. अपनी कुशल एवं अनुभवी अनुसंधान और विकास टीम के सफल प्रयासों के आधार पर भारत में भी अभिनव ब्रैंड के रूप में लोकप्रियता हासिल करने की उम्मीद रखते हुए वह भारत में प्रवेश कर रहे है।

Labels: , ,