स्व- श्री ओ- पी- टंडन की प्रतिमा का अनावरण


प्रसिद्द समाज सेवी एवं कमल व वन्दना स्कूल समूह के संस्थापक स्व- श्री ओ- पी- टंडन की कमल माडल सी- सै- स्कूल) मोहन गार्डन ) नई दिल्ली में स्थापित प्रतिमा का अनावरण वेद मन्त्रों के उच्चारण के बीच किया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी कमल रानी टंडन, पुत्र वी. पी. टंडन व आर. के. टंडन, पुत्रवधु वंदना टंडन व रीमा टंडन, पुत्री राधा घई व सीमा बजाज ने नम आँखों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। 

अपार जनसमूह के बीच उपस्थित पदम् विभूषण महाबली सतपाल, ओलिंपियन पहलवान सुशिल कुमार पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, छेत्रीय विधायक नरेश बालयान, विधायक महेन्द्र यादव व भावना गौड़, एस डी म पटेल नगर रमेश कुमार, पश्चिमी दिल्ली के चेयरमैन करमवीर, पूर्व विधायक पवन शर्मा, मुकेश शर्मा व कवल सिंह यादव, निगम के पूर्व मेयर राजेश गहलोत वर्तमान वर्तमान नगर निगम पार्षद कृष्ण गहलोत , पूर्व नगर निगम पार्षद सतपाल सेठी आदि के नाम उल्लेखनीय है। महाबली सतपाल ने स्व- श्री ओ-पी- टंडन को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें एक बहुआयामी व्यक्तित्व बताया। 1969 में उत्तम नगर में प्रारम्भ किए गए स्कूल रूपी पौधे को उन्होंने अपनी निष्ठां प्रसाशनिक कुशलता व अथक प्रयासों से देखते ही देखते कमल व वन्दना स्कूल समूह जैसे वटवृक्ष में परिवतर्तित कर दिया।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए किये गए यज्ञ में गणमान्य अतिथियों, पारिवारिक सदस्यों व उनके प्रशंसकों ने आहुति दी। यह भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम भंडारे के साथ संपन्न हुआ।

Labels: , , ,