मटियाला वार्ड नंबर १३६, से कांग्रेस प्रत्याशी सुधा सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया


आज सुबह निर्धारित समयानुसार सभी कार्यकर्ता पूरे जोश व उत्साह के साथ १०.३० बजे ससबैंक्वेट हॉल , मैं मटियाला रोड पर समय से पहले ही पहुंच गए थे तथा निर्धारित समयानुसार छेत्र के पूर्व विधायक सुमेश शोकीन भी पहुंचे उनके आगमन के पश्चात ही पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा ने भी शिरकत की. सभी कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़ो के साथ वहाँ से सेक्टर ५ में स्थित ऑफिस में पहुंचे जिसके बाद सभी पूरे जोश के साथ वहाँ से कपसेहरा स्थित रिटर्निंग ऑफिर्स के ऑफिस पहुंचे। 

महाबल मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की मटियाल वार्ड से कांग्रेस रिकॉर्डतोड़ मतों से जीतेगी यही विश्वास प्रत्याशी सुधा सिन्हा के व्यक्तव्य में भी नजर आया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई बार इस बात जिक्र किया की मटियाला वार्ड के मतदातओं ने अपना मन बनालिया हैं की इसबार एक महिला को मौका देंगे।

महिलियों मैं एक अजीाब सी उत्साह का वातावरण हैं और यह उनके कार्यो मैं साफ़ दीखता हैं . नामांकन भरने की प्रक्रिया मैं ओम दत्त यादव, मनोज कुमार गुप्ता, अमरजीत प्रधान , शिव कुमार शर्मा , जय किशन वत्स , अमर देव सिंह इतयादि ने भाग लिया.

Labels: , , , ,