सैमसंग ने नई मोबाइल अभिनवता पेश कीः मेड फार इंडिया बाइक मोड

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 2016 सैमसंग गैलेक्सी जे 3 (Samsung Galaxy J3)लॉन्च किया है। इसमें मोटरसाइकिल सवारों के लिए एक खास फीचर बाइक एस मोड दिया गया है। जिसमें एनएफसी इंटिग्रेटेड है। गैलेक्सी जे3 पांच इंच एचडी (720 x 1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।

श्री असीम वारसी, वाइस प्रेसिडेंट, सैमसंग इंडिया इलेक्ट्राॅनिक्स ने कहा, ”सैम्संग लगातार ऐसी अर्थपूर्ण अभिनवताएँ प्रस्तुत करने की दिशा में काम करता है जिससे लोगों का जीवन बेहतर बन सके।  बाइक कोड इसी सोच का एक परिणाम है। उपभोक्ताओं के फोन उपयोग व्यवहारों का अध्ययन करते हुए हमने अनुभव किया कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए इनकमिंग काॅल्स ध्यान भटकाने का एक प्रमुख कारण हैं। हम इस बात से प्रसन्न हैं कि हम ऐसा कुछ लेकर आए हैं जिससे लाखों दुपहिया उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा और वे जिम्मेदारी भरे तरीके से वाहन चला पाएंगे।“

Labels: , , , ,