प्रधानमन्त्री जी के लिए विनय ने तैयार की नेहरू जैकेट..

प्रेमबाबू शर्मा

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिनेता विनय पाठक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी को एक नेहरू जैकेट भेंट स्वरुप भेज रहे हैं जो उन्होंने खुद अपने हाथों से तैयार की है, और यह कला विनय ने स्वतन्त्रता सैनानी गौर हरी दास से सीखी है, जिनका किरदार वह फ़िल्म 'गौर हरी दास्ताँ -द फ्रीडम फ़ाइल' में निभा रहे हैं । विनय ने बताया कि गौर हरी दास जी ने यह कला पूर्व प्रधानमन्त्री मोरारजी देसाई जी को भी सिखाई थी । विनय ने भी किरदार की तयारी के लिए गौर हरी दास जैसे ही इस कला में दक्ष होने के लिए विधिवत ट्रेनिंग ली है, और फ़िल्म के दृश्यों की रेहेरसल्स के दौरान ही कब उन्हें चरखे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला और उसी समय उन्होंने निश्चय कर लिया कि वह एक चरखे से बनायीं गयी नेहरू जैकेट प्रधानमन्त्री जी को गौर हरी दास फ़िल्म की पूरी यूनिट की तरफ से ज़रूर भेंट करेंगे । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को वह इस जैकेट को भेंट करने के लिए वह बेहद उत्सुक है, उसी दिन फ़िल्म गौर हरी दास्ताँ -द फ्रीडम फ़ाइल को भी रिलीज़ किया जायेगा ।

Labels: , ,