39वी राश्ट्रीय आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता में दिल्ली ने जीते 7 पदक

आर्मरेस्लिंग संघ नई दिल्ली के मुख्य सचिव एवं प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने द्वारका परिचय को बताया कि हाल ही में बाजपुर, उत्तराखंड में संपन्न 39वी  राष्ट्रीय आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता 2015, में दिल्ली ने 7 पदको पद कब्जा किया। विकलांग वर्ग में आबिद सैफी ने दुसरा, मोहन शर्मा ने तीसरा, बालिका वर्ग में श्रुती बावा ने पहला, मास्टर वर्ग लक्ष्मण सिंह भंड़ारी ने दुसरा, जूनियर वर्ग में टीकमचंद और, ज्योत सिंह ने दुसरा, सिनियर वर्ग में रविद्र सिंह ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को श्री प्रवीण कुमार, श्री रविंद्र गुप्ता, श्री मंजिंदर सिंह सिरसा, श्री रौशन लाल गोरखपुरिया, श्री एन पी सिंह, श्री सुनील महाजन, शंकरदास बंसल, श्री सतीश  जिंदल, श्री संजय गुप्ता, श्री सुरेश अरोडा, श्री सुरेंद्र वलेचा, श्री कैलाश  सांकला, श्री दरवेश  बंसल ने विजेताओं को शुभकामनाएं और अन्य खिलाडियों को आगामी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन  के लिए प्रोतसाहित किया। 

इस प्रतियोंगिता के आघार पर दिल्ली के 6 खिलाड़ियों ने कुआला लामपुर, मलेशिया मे होने वाली 37वी अंतर्राष्ट्रीय आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता 2015 के लिए भारतीय टीम मे जगह पाने मे सफलता हासिल कि जो कि अपने आप मे बड़ी सफलता है। लेकिन उनका इतनी बडी प्रतियोगिता में बिना प्रायोजक खेलना संभव नही क्योकि इस खेल को सरकार से मान्यता न मिलने के कारण अभी तक कोई आर्थिक सहायता नही मिलती है और खिलाड़ियों को प्रयोजकों पर ही निरभर रहना पडता है और इस वहज से बहुत से काबिल खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नही पहुच पाते।

इस प्रतियोगिता में रेफरी सुरेन्द्र  कुमार, योगेश, संदीप सिंह, दिनेश कुमार, इशमीत कौर टीम मैनेजर मोहन शर्मा और मुख्य सचिव एवं कोच, लक्ष्मण सिंह भंड़ारी, थे।

Labels: , , , ,