'सोशल मीडिया’ पर विचार गोष्ठी का आयोजन


वर्तमान दौर में सोशल मीडिया का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह सोशल मीडिया के यूजर्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है उसी रफ्तार से इसके खतरों में भी बढ़ोत्तरी होती दिख रही है। ऐसे में इसके इस्तेमाल में सजगता बेहद जरुरी है। सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल एवं उसके दुष्प्रभाओं से बचाव के उपायों पर पिछले दिनों ‘दिल्ली खटीक-ई संस्था’ ने व्यापक विचार विमर्श किया।

इस विचार गोष्ठी में चित्तौड़गढ़ से अध्यापक असोसिएशन के अध्यक्ष एवं खटीक समाज के जिला अध्यक्ष कालू राम खटीक एवं श्रीमती ललिता दायमा की खास उपस्थिति रही। जिनका ‘दिल्ली खटीक समाज-ई संस्था’ के अध्यक्ष विजय बडगूजर एवं श्रीमती कान्ता बडगूजर सहित संस्था सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। गोष्ठी में संस्था के मुख्य सलाहकार भगवान दास चोला, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार मलावलिया, हरबंस नागर, महासचिव संदीप किरार एवं मुकेश पहाड़िया, प्रदेश प्रभारी कमल सेजवाल, घनस्याम कछवाया, मूलचंद चोला, इन्दर चोला, घनस्याम तंवर आदि ने भाग लिया। इसमे संगठन की मजबूती, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया एवं समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों के नाम एवं फोन नंबर के प्रकाशन पर भी मंत्रणा की गयी।

Labels: , , ,