केजरीवाल सरकार नियमित सरकारी नौकरी देने के अपने चुनावी वायदे से मुकर रही है - सतीश उपाध्याय


अशोक कुमार निर्भय 

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने गेस्ट टीचरों, जो पिछले 2 वर्षों से नियमित किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, की जायज मांगों के प्रति आम आदमी पार्टी के असंवेदनशील रवैये की भत्र्सना की है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि वर्ष 2013 की तरह ही इस वर्ष पिछले 2 महीनों में केजरीवाल सरकार ने गेस्ट टीचरों की सेवायें नियमित किये जाने के मुद्दे को जानबूझकर नजरअंजाद किया है और जिस प्रकार उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने उन गेस्ट टीचरों की जो केवल उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते थे, दिल्ली पुलिस से गिरफ्तार करवाया है, केजरीवाल सरकार के दोहरे मापदंड को दर्शाता है। अभी तक सरकारी सेवाओं में उन्हें नियमित करना श्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति का एक अहम मुद्दा था परन्तु अब सरकार अपने चुनावी वायदे से मुकर रही है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि भाजपा गेस्ट टीचरों के मुद्दे को दिल्ली के उपराज्यपाल के समक्ष उठायेगी और हमारा विधायी दल आने वाले विधानसभा सत्र में सरकार को इस मामले पर जवाब देने के लिये बाध्य करेगा।

Labels: , , , , ,