द्वारका में भारतीय योग संस्थान का 49वां स्थापना दिवस समारोह


भारतीय योग संस्थान का 49वां स्थापना दिवस समारोह रविवार 12.04.2015 को द्वारका के सेक्टर-23 में इंडियन हाईट्स स्कूल के पीछे पार्क-4 में प्रातः 6.00 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में द्वारका जिले के 18 योग केंद्रों के 300 से अधिक साधक भाग लेंगे और आसन, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। साथ ही, योग चर्चा, भजन एवं गीत-संगीत का कार्यक्रम भी होगा। यह कार्यक्रम निःशुल्क है और संस्थान के साधकों के अलावा भी कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

भारतीय योग संस्थान का एकमात्र उद्देश्य है ''सर्वे भवन्तु सुखिनः'' अर्थात्– संसार में सब सुखी हों। यह संस्थान गत 48 वर्षों से भारत एवं विदेशों में 2400 से अधिक योग केंद्रों के माध्यम से मानव की निःशुल्क सेवा कर उन्हें सुख व शान्ति प्रदान कर रहा है।

Labels: , ,