सेफ्टी टैंको द्वारा फेके जा रहे मल विरोध में अनशन आप के ही करकर्ता


अशोक कुमार निर्भय

इलाके में सेफ्टी टैंको द्वारा फेके जा रहे मल विरोध में अनशन आप के ही करकर्ता कर रहे है तो वही इलाके के लोगो का कहना आप विधायक ऋतू राज चपरासी के लायक भी नहीं लोगों ने विधायक बना दिया
बाहरी दिल्ली में किरारी में लोग अनशन पर बैठे है कारण है यहाँ फेली गन्दगी और सेफ्टी टेंकर माफिया के कारण जो इनके घरो से गटर साफ़ कर हजारो रुपये लेते है और फिर उसी गटर की गन्दगी को पास ही मैदान में छोड़ देते है लोगो की माने तो लोग इस वजह से बीमार भी पड़ रहे है और अस्पताल भी दूर है यहाँ स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी बड़ी आसानी से फेल सकती है.

यह देखिए यहाँ यह गन्दगी का अंम्बार यहाँ यह जो पानी आप देख रहे वह कैमरा देखते भगाते इन टेंकरों में से निकला मल मूत्र है जो नेताओ की शह पर यह टेंकर माफिया फेक रहे है और इसी वजह से लोग अनशन कर रहे है यहाँ अनशन पर बैठे लोग वैसे तो आम आदमी पार्टी से जुड़े है लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भी इस समस्या पर कोई गोर करने वाला नहीं खुद आप कार्यकर्ता संतुष्ठ नहीं है वही आम जनता में रोष है लोगो कहना तो यहाँ तक है की ऋतू राज झा तो चपरासी बनने के लायक नहीं जनता ने विधायक बना डाला लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है और बरबस ही कह रहे है की यहाँ तो अंधेर नगरी और चोपट रजा है लोग इस बात से भी खफा है विधायक जी यहाँ अनशन पर बेठे लोगो के पास नहीं आये पर अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो सचिवालय और प्रधान मंत्त्रि निवास के साथ विधायक के यहाँ भी धरना देंगे जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनी है और तब से उनके कार्य करने के तरीको पर सवाल उठ रहे है जहा अरविन्द केजरी वाल आम आदमी को सुविधाए देने की बात कर रहे थे वह लोगो को नजर नहीं आ रही उनके विधायक सट्टे बाजो के अड्डों पर छापा मार रहे है पर जो मूल रूप से लोगो की परेशानी है उन्हें नहीं सुलझा रहे। लोग इन सब बातों से खासे नाराज है फ़िलहाल यहाँ अनशन जारी है देखना यह होगा की आगे क्या होता है

Labels: , ,