अंसारी मेडिकेयर सेंटर मादीपुर में निशुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन


अशोक कुमार निर्भय  

मादीपुर विधानसभा में प्रसिद्ध सबसे अच्छा और तुरंत ईलाज उपलब्ध कराने वाले अंसारी मेडिकेयर सेंटर मादीपुर जे जे कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थय जाँचशिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मधुमेह,थाइराइड,अस्थमा,हड्डियों से सम्बंधित रोग,स्त्री रोगों,ह्रदय रोगों,ब्लड़ प्रेशर सम्बन्धी जाँच और निशुल्क ईलाजकिया गया। डॉ. अश्फाक अहमद अंसारी (मुख्यमंत्री दिल्ली द्वारा सम्मानित) के कुशल नेतृत्व में दिल्ली के जाने माने चिकिसकों की टीम ने यह जाँच और ईलाज कीनिशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई। रोगों से पीड़ित गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को निशुल्क दवाइयाँ और श्रवण,ट्राईसाइकल,चश्में,बसाखी हेल्थ केयर उपकरण भी दिए गए।

इस शिविर में सैंकड़ो रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस निशुल्क स्वास्थय जाँच शिविर के संचालक और देश के जाने माने चिकित्सक डॉ. अश्फाक अहमद अंसारी नेलोगों से अधिक से अधिक रोगों मुक्ति के लिए शिविर में आने की अपील करते हुए कहा की हमें जनता और प्रशासन का सहयोग मिले तो हम हर माह ऐसे शिविरों काआयोजन करके क्षेत्र के लोगों को सही और बढ़िया ईलाज उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा की जहां भी वह रहते है वह सफाई रखे और लोगोंको स्वछता के प्रति जागरूक करें। अधिक से अधिक रक्त दान करें,नेत्रदान करें ताकि देश में कोई रोगी न रहे। उन्होंने आये सभी डाक्टरों और मेहमानो के साथ साथ क्षेत्र कीजनता का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ.शोएब अहमद अंसारी (किंग जार्ज कॉलेज ऑस्ट्रेलिया), मादीपुररेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रज़ि) के उपप्रधान श्री हरिओम यादव,महासचिव श्री अशोक कुमार निर्भय,कोषाध्यक्ष सुनील यादव,प्रसिद्ध रत्न विशेषज्ञ श्री रोहितयादव,मुस्लिम समाजके प्रधान जरदार खान,भाई महमूद खान,बाबा सलीम अंसारी ,रविंदर कुमार रवि,कुमारी पूजा,कुमारी प्रियंका,विशाल यादव,अशोक कुमार समेत क्षेत्रके अनेक धार्मिक सामाजिक संगठनो से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Labels: , ,