मुंबई हमले की छठी बरसी: पीड़ितों, नायकों को दी श्रद्धांजलि


अशोक निर्भय 

मुंबई हमले की छठी बरसी पर पर अल हीरा पब्लिक स्कूल एफ ब्लॉक के सामने में हुए इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व विधायक मालाराम गंगवाल ,आरएसएस संघ प्रचारक मधुकर जी,भारतीय जनता पार्टी पंजाबी बाग मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेश यादव,युवा भाजपा नेता आज़ाद ,लक्ष्मण दास,मादीपुर विलेज आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष हरिओम यादव,भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता भाई शमीम हाशमी, विनोद सोनकर, अकबर हुसैन,मुस्लिम समाज मादीपुर के सदर भाई जरदार खान,हाजी शमीम भाई, मादीपुर विलेज आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष हरिओम यादव, महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक कुमार निर्भय,पूर्व कोषाध्यक्ष एवं रत्न विशेषज्ञ रोहित यादव,अल हीरा पब्लिक स्कूल प्रबंधक बाबा सलीम अंसारी, वरिष्ठ उर्दू पत्रकार मुज़्ज़फर शकूरी,वाल्मीकि मंदिर सी ब्लॉक के चेयरमैन राजेश रंधावा और श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के पुरोधा एवं मुख्यमंत्री दिल्ली द्वारा सम्मानित डॉ.अशफ़ाक़ अहमद अंसारी ने संयुक्त रूप से मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों और निर्दोष नागरिकों कोश्रद्धांजलि अर्पित की। 

पूर्व विधायक मालाराम गंगवाल ने कहा की आज देश को उन वीर सपूतों की कमी आज भी खल रही है जिन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। आज हम उन शहीदों को याद करके यहाँ उपस्थित स्कूल के बच्चो को और उपस्थित लोगो को देश के स्वाभिमान की रक्षा में हमेशा आगे बढ़कर आगे रहने का सन्देश भी दे रहे है। उन्होंने युवाओं से देश निर्माण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पुरोधा एवं मुख्यमंत्री दिल्ली द्वारा सम्मानित डॉ.अशफ़ाक़ अहमद अंसारी ने अपने अध्क्षशीय सम्बोधन में कहा की ये जरुरी नहीं की हम सभी वर्दी पहन कर देश पर मर मिटे लेकिन देश की रक्षा,सुरक्षा और निर्माण में हम सभी मिलकर अपना सहयोग दे। हम जहा समाज में रहते है वहां चोकन्ना रहकर ऐसी घटनाएं होने ही न दे। इस मोके पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। श्रद्धांजलि सभा समापन और आरम्भ राष्ट्रगान से हुआ।

Labels: , ,