कलाकार दिल लगा कर रियाज करें और खूब मेहनत करें सफलता जरुर मिलती है - शमशेर मेहन्दी


टैलेंट ऑफ़ नेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार, दिल्ली कैंट में आयोजित हुआ. हंसध्वनि, कलाभूमि, स्वर संगम व् पीपल्स व्योईस के सयुंक्त प्रयासों से नृत्य एवं गायन कला में कौशल दिखाने वाले सैंकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. 

मुख्यातिथि के रूप में मशहूर गायक शमशेर मेहन्दी व् प्रसिद्ध संगीतकार इस्माइल दरबार तथा फिल्म कलाकार अमित्ताभ बच्चन के हमशक्ल अमित बिग बी ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढाई. अपने संबोधन में शमशेर मेहन्दी ने दावा किया कि यदि कलाकार दिल लगा कर रियाज करें और खूब मेहनत करें तो सफलता जरुर मिलती है. जबकि इस्माइल दरबार ने भी रक्षा ठाकुर के नेतृत्व में विनोद ठाकुर अकादमी के बच्चों की विशेष रूप से तथा उपस्थित बच्चों की नृत्य व् गायन कौशल की खूब सरहाना की. 

इसी रंगारंग संध्या में अंतरार्ष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तुलसी जादूगर ने अपनी हैरतंगेज जादुई करतब दिखाकर सबको दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया. वहीँ बेले डान्सर एलेक्स ने भी लचीले बदन से नृत्य करते हुए खूब तालियाँ बटौरी. कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी प्रतिभागियों को शमशेर मेहन्दी, इस्माइल दरबार, फिल्म कलाकार अमित्ताभ बच्चन के हमशक्ल अमित बिग बी, मशहूर ज्योतिषाचार्य अल्का शर्मा, अस्गर अली, मुकेश सिंह, एस.एस.डोगरा ने पुरस्कृत भी किया.

Labels: , , , , ,