अग्रवाल सभा पश्चिम विहार कार्यकारिणी चुनाव 2014


अशोक कुमार निर्भय

समस्त अग्रवाल समाज के आशीर्वाद और स्नेहभरे अनुरोध पर अग्रवाल सभा पश्चिम विहार कार्यकारिणी चुनाव 2014 में उतरे समाज समर्पित टीम के सभी उम्मीदवारों को अग्रवाल समाज का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। समाज का युवा वर्ग,महिलाऐं,बुजुर्ग बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ अपना समर्थन समाज समर्पित टीम को दे रहे है। 

समाज समर्पित टीम से प्रधान पद के प्रत्याशी नरेश गुप्ता बैलेट नंबर 2 ,उपप्रधान पद पर श्री निशिकांत गर्ग बैलेट नंबर 3,रमेश अग्रवाल बैलेट नंबर 5 श्रीनिवास गर्ग बैलेट नंबर 7,महामंत्री पद पर संतराम गोयल बैलेट नंबर 2,संगठन मंत्री हरी मोहन गर्ग बैलेट नंबर 2,मंत्री सतनारायण गोयल बैलेट नंबर 2,कोषाध्यक्ष राजिन्दर सिंगला बैलेट नंबर 2 पर चुनाव मैदान में हैं। पश्चिम विहार ,पंजाबी बाग,शालीमार बाग,पीतमपुरा समेत सभी स्थानों पर समाज समर्पित टीम को आपार जनसमर्थन मिल रहा है। अपनी भारी जीत के प्रति आशवत्स बैलेट नंबर 2 से प्रधान पद के प्रत्याशी नरेश गुप्ता ने अपने महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा की सभी ट्रस्टी भाईयों का सम्मान,ज्वालहेड़ी चौक को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के साथ अग्रसेन चौक बनवाना,अग्रसेन भवन के साथ माल में बने नए शराब के ठेके को बंद करना,वेबसाइट बनवाकर अग्रवाल समाज को सुझाव,शिकायत के लिए सीधे जोड़ना,महाराजा अग्रसेन भवन का विस्तार और नवीनीकरण करवाना,युवा विंग की स्थापना करके समाज में युवाओं को प्रेरित करना,महिला विंग की स्थापना करके सामाजिक कार्यों में भागीदार बनाना,समाज में अपने सामाजिक ,धार्मिक कार्यों,व्यापार में मुकाम बना चुके महानुभवों को सम्मानित करने के लिए श्री महाराजा अग्रसेन समर्पित पुरस्कार की स्थापना करना मेरी पूरी टीम के प्राथमिक कार्य होंगे। अब समाज तय करेगा की हमें कितना भारी बहुमत से हमें मजबूत बनाते है ताकि हम लगन और मेहनत के साथ अपने समाज के नाम को आगे बढ़ा सकें। नरेश गुप्ता ने सभी ट्रस्टी बंधुओं से अपील करते हुए कहा की 7 सितम्बर को घरों से निकलकर समाज के स्वाभिमान के लिए वोट जरूर करें आपका एक एक वोट एक अच्छी टीम को समाज सेवा का मौका देगा। उन्होंने कहा की हमारा मूल मन्त्र है सकारात्मक सोच,नया जोश -समाज हित की बात,सबका साथ।

Labels: , ,