पवित्र कुरान का उद्देश्य


प्रतेयक किताब का एक विषय होता है. कुरान का विषय यह है कि अल्लाह की सृष्टि निर्माण योजना से मनुष्य को अवगत कराया जाए, अर्थात मनुष्य को यह बताया जाए कि अल्लाह ने संसार किस लिए बनाया है. मनुष्य को धरती पर बसने का उद्देश्य क्या है. मृत्यु से पहले के जीवन काल में मनुष्य से क्या वांछित है, और मृत्यु के बाद के जीवनकाल से मनुष्य के साथ क्या घटित होने वाला है. मनुष्य एक अमर रचना है. उसकी जीवन यात्रा मृत्यु के बाद भी जारी रहती है. कुरान इस सम्पूर्ण जीवन यात्रा के लिए एक मार्गदर्शक किताब की हैसियत रखता है. मनुष्य को इस वास्तविकता से अवगत करना, यही कुरान का उद्देश्य है और कुरान की वार्ता का विषय है.(MISSION BROTHERHOOD)

Labels: , , ,