मुस्कान के के मेमोरियल ट्रस्ट नें प्रदूषण जारूकता अभियान शुरू किया


प्रेमबाबू शर्मा

फैलता प्रदूषण को जड से खत्म करने के मकसद से अर्पिता बंसल फाउंडर मुस्कान के के मेमोरियल ट्रस्ट नें एक जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसका आधार देश को प्लाटिक बैग और जगह फैलते कुडे से मुक्त कराकर सफाई रखना हैं जिसके लिये अर्पिता बंसल रीसाइक्लिंग बैग्स भी वितरण किये ।

समाज सेविका अर्पिता बंसल मानती है कि हर इंसान को स्वच्छ वातावरण में जीने का अधिकार है, और देश जिस तेजी से कुडे करकट से प्रदूषण फैल रहा है, उसमें प्लाटिक की थैलियों का प्रयोग भी है। हमारा मकसद इसे जड से खत्म करना है। फिलहाल यह सफाई अभियान दिल्ली से शुरू कर लोगों को जागरूक कर रहे है कि प्लाटिक थैलियां में घर का कूडा ना फैकें थैलियो का उपयोग और उसके घातक परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक कर उनको प्रदूषण रहित बैग्स डिस्ट्रीब्यूट कर रहे है इस मुहिम में हमारे संस्था के समाजसेवी दिल्ली की स्लम कलोनियों से लेकर सोसाइटी में जाकर लोगो को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे है। अर्पिता कहती है कि हालांकि यह एक चुनौतियों भरा काम है, लेकिन हमने जो मुहिम शुरू की है, उम्मीद है कि इस सफाई अभियान में लोगों का भी हमें सहयोग मिलेगा।

Labels: , , ,