भारतीय स्कूली बच्चों को फ्रांस में फुटबाल खेलने का मौका मिलेगा


अखिल भारतीय फुटबाल संघ के मुख्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एरिक बैनी, भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, वरिष्ठ फुटबाल कोच कौशल दास तथा फ्रांस दूतावास के प्रतिनिधि रोडोल्फ़ मोंनेट ने भारतीय फुटबाल के विकास व् भावी योजनाओं पर चर्चा की.गौरतलब है कि एरिक बैनी ने विभिन्न यूरोपियन फुटबाल क्लबों में स्वयं तीन हफ़्तों के दौरे के बाद फ्रांस के प्रसिद्ध एफ सी मेट्ज़ फुटबाल अकादेमी को चुना. अनुबंध के तहत भारतीय स्कूलों के उम्दा प्रदर्शन करने वाले चुने गए फुटबालर को दो सीजन के लिए खेलने, पढने, प्रशिक्षण,खाने व् रहने की व्यवस्था की जाएगी. इस मुहीम की सफलता के लिए भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी शुभ कामनाएँ दी तथा आशा व्यक्त की कि इस तरह के प्रयासों से आगामी २०१७ में आयोजित होने वाले अंडर-17 फुटबाल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को भी अपनी मजबूत दावेदारी करने की क्षमता मिलेगी.

Labels: , ,