अर्पिता बंसल ने मनाया सफलता का जश्न


प्रेम बाबू शर्मा 

नामचीन डिजाइनर, लेखक, मॉडल, प्रकाशक और सफल उद्यमी, अर्पिता बंसल ने अपनी कामयाबी के 24 साल पूरे पर एक सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम विहार स्थित एक पाच सितारा में हुआ ।
यह एक थीम पार्टी थी जिसमें सभी हस्तियां ग्लिटर ओउत्फिट्स में दिखे गए। कार्यक्रम में टीना शर्मा, रीता गंगवानी, जितेंद्र पदम जैन, आमिर जाकिर, प्रीति सिंघल, श्रीधर अयर कलाकार, चित्रकार, डॉ. वरूण कत्याल, पंकज मेहंदीरत्ता -.शूटर, पूजा मोटवानी, स्वाति मोड़ो, गगन अर्थात कलाकार, अमर सेहरा डिजाइनर, अलका लांबा नेता, सपना ढींगरा डिजाइनर, पवन सचदेवा डिजाइनर, वेंडी मेहरा, सागरिका मित्तल डिजाइनर, पारुल ग्रोवर. संजना जॉन, आरजे रॉकी, शंकर साहनी, जया मिश्रा डिजाइनर, उस्ताद शमशेर सिंह, वरीजा बजाज डिजाइनर, अभिनेता शिव कुमार, सल्लोली कुमार, नित्या बजाज बिड़ला डिजाइनर , निकेत मिश्र , जतिन कोचर डिजाइनर. अनुरुद्ध लाल कांग्रेसी जनरल एसईसी, अरविंदर सिंह लवली से नेता. जय प्रकाश अग्रवाल राजनेता, नेहा सैनी मिस हिमालय ब्रह्मांड. अमिताभ श्रीवास्तव उद्यमी, आनन्द परमार - संगीतकार, प्रवीण खंडेलवाल, अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष, डॉ. रीता बख्शी-विश्व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और सर्जन, डॉ. सुमित दुबे-डेंटिस्ट, सलमान निजामी संयुक्त सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कश्मीर), संदीप मारवाह, मीनाक्षी दत्त लोग मौजूद थे।

इस मौके पर अर्पिता बंसल ने कहा कि हमेशा वही रहिए जो आप हैं। खुद को व्यक्त कीजिए, अपने आप में विश्वास रखिए, बाहर जाकर किसी सफल व्यक्तित्व की तलाश करने और फिर उसकी नकल करने की जरूरत नहीं है। यह दिलचस्प है कि एक ट्रस्ट और डिजाइन केंद्र चलाने की अर्पिता की यात्रा की अलग शुरुआत थी। उन्होने कहा कि समानुभूति और समाज की सेवा करने की भावना हमेषा ही मेरे अंदर रही है। आज मैं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और समाज कल्याण संस्थाओं जैसी मैत्री छाया, क्राई केयर और यूनिसेफ से जुड़ कर मानवसेवा रही हॅू।

Labels: , , ,