आशा भोंसले ने ‘महासती मैना सुंदरी’ में आवाज दी


प्रेमबाबू शर्मा 

मशहूर गायिका आशा भोंसले ने भक्तिरस से भरपूर आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘महासती मैना सुंदरी’ के शीर्षक गीत को अपनी आवाज दी है।बप्पी लाहिड़ी के रचे संगीत और राजन लायलपुरी के लिखे शीर्षक गीत में अर्ध-शास्त्रीय भारतीय धुनों के मेल की एक झलक है। आशा भोंसले कहती हैं कि काफी अर्से के बाद उन्होंने यह धार्मिक गीत गाया है, वह भी एक धारावाहिक के लिए पहली बार बप्पी लाहिड़ी के साथ।

‘पिया तू अब तो आजा’ ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ और ‘भीगा बदन जलने लगा’ जैसे गीतों से युवाओं की धडकने तेज करने वाली आशा भोंसले कहा कि मुझे यकीन है कि ‘ महासती मैना सुंदरी’’ के इस गीत को भी दर्शकों से तारीफें मिलेंगी।’’

संगीतकार बप्पी लाहिड़ी धारावाहिक के शी आर एस पिक्चर्स प्रोडक्शन। गीत से खुश हैं और कहा, जो संभावनाएं जाहिर करता है, उसमें आशा जी की आवाज वैसा ही कुतूहल जोड़ती है। वह अनुभव और लहजे को एक साथ लाई हैं, जो गीत पर बिल्कुल फबता है।’’

‘महासती मैना सुंदरी’ पारस चैनल पर जल्द प्रसारित होगा। आर एस पिक्चर्स प्रोडक्शन प्रस्तुति धारावाहिक के निर्माता हैं राकेश जैन, कथा-पटकथा व निर्देशन लखविंदर सिंह का है, संवाद शिवराज गुजर व धर्मेन्द्र उपाध्याय का है, कैमरा उत्पल पी दास, नृत्य निर्देशन नटराज का है व संपादन कृष्णा का। सह निर्माता हैं पंकज जैन और राजेश जैन।

Labels: , ,