राजेश गहलोट ने दिल्ली देहात के गांवों को दिया धन्यवाद


मटियाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट की विधानसभा चुनावों में रिकार्ड जीत से उन्हें चारों ओर से बधाईयाॅ मिलने का तांता लगा हुआ है। उन्होंने इस बात को सच साबित कर दिया है कि जो जनप्रतिनिधि ईमानदारी से क्षेत्र व जनता के लिए कल्याण एवंम् विकास कार्यों को समय पर पूरा करता है और जरूरत के समय जनता के बीच उपलब्ध रहता है, जनता उन्हें ही अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। राजेश गहलोट ने अपने क्षेत्र में कई विकास कार्य पूरे करवाकर, अपनी ‘विकास पुरूष’ की छवि को बरकरार रखते हुए भाजपा उम्मीदवार बनने से लेकर विधानसभा चुनावों में जीत के पश्चात् विधायक के रूप में जनता के बीच पहली पसंद बने। जनता ने भी इन्हें अपनी उम्मीदों व आशाओं के साथ अपना भरपूर समर्थन देते हुए जीत की मोहर लगा दी। राजेश गहलोट ने विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत के लिए उनके समर्थन में आगे आए गांवों घुम्मनहेड़ा, रावता, दौराला, गालिबपुर, सारंगपुर, झुलझुली, दरियापुर, हसनपुर, खरखड़ी रौंध, खेड़ा डाबर तथा श्याम विहार के डी व ई ब्लाक, में दौरा करके गांवों का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया। प्रत्येक गांव में, गांवों के बढे़- बजुर्गों, युवा पुरूषों, महिलाओं व बच्चों सभी ने आगे बढ़ कर अपने चहेते नेता राजेश गहलोट को परम्परागत पगड़ी व उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। 

गहलोट ने सभी का आभार प्रकट करने के बाद दिल्ली देहात की उपस्थित जनता से कहा कि दिल्ली में दोबारा चुनाव होने की स्थिति बनी हुई है। मगर हम तब तक विकास कार्यों को लगाम नहीं लगा सकते। उपराज्यपाल के नोटिफिकेशन में विधायक का कार्यकाल शुरू हो चुका है। मैं गांवों में शीघ्रता से विकास कार्य शुरू करवा दूंगा, जिससे दिल्ली देहात के गांव विकास की ओर तेजी से बढ़ते हुए उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। गहलोट ने कहा कि केजरीवाल 50 प्रतिशत तक बिजली की कम दर, 15 दिन में अनधिकृत काॅलोनियों को पास करवाना, 700 लीटर मुफ्त पानी जैसे अन्य अनेक वायदे जनता से कर रहे हैं। केजरीवाल को जनता से किए गए अपने वादे पूरे करने के लिए उन्हें सरकार बनने का मौका मिलना चाहिए। जब 15 सालों में कांग्रेस सरकार यह कार्य नहीं करवा पाई तब 15 दिन में केजरीवाल ये सब कार्य कैसे करवायेगा। जनता खुद ही जान जाएगी। गहलोट ने मौके पर निगम पार्षद प्रदीप की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे सहयोग से काउंसिलर प्रदीप क्षेत्र में काफी प्रशंसनीय व जनता कल्याणार्थ कई कार्य करवा कर क्षेत्र में विकास की बयार ला रहे हैं। और आगे भी चलकर दिल्ली देहात के गांवों के विकास के लिए अनेकों ऐसी योजनाएं सरकार से मंजूर करवाकर ला रहे हैं। हसनपुर से ग्रामवासी दीपचंद ने कहा कि गहलोट की जीत के जिम्मेदार कांग्रेसी है। कांग्रेस सरकार से त्रस्त जनता, बीजेपी व राजेश गहलोट की लहर से नहीं बच सके और वे स्वंय भाजपा में शामिल होते गए, और इसका सुखद परिणाम गहलोट की जीत के रूप में हम सभी के सामने है। इस अवसर पर निगम पार्षद प्रदीप, रमेश गहलोट, सुरेंद्र मटियाला, रमेश शौखंदा, करतार यादव, भ्रम यादव, सुरेद्र व दिनेश शौकिन सहित गांवों से बढ़े बुजुर्गों, पुरूष, महिलाओं व युवाओं का विशाल हुजूम उपस्थित था।

Labels: , ,