दिल्ली देहातों के धन्यवाद दौरो मे राजेश गहलोट को समर्थन और प्यार मिला


दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर हुए चुनाव मे भाजपा सबसे बड़े दल के रुप मे सामने आई, चुनाव मे कांग्रेस को मिली करारी हार को देखते हुए दिल्ली की जनता इस बार ऐसी सरकार चाहती है जो कम से कम दिल्ली और दिल्ली के देहातों मे रह रहे लोगों को कम से कम जनसुविधाए तो मुहैया कराएगी। मटियाला विधानसभा से जीते राजेश गहलोट को जो समर्थन और प्यार मिला उसके लिए धन्यवाद दौरा ग्राम बडूसराय, से शुरु होकर नानक हेड़ी, राधौपुर, पडंवाला खुर्द, पंडवाला कलां, दीनपुर, गोयला खुर्द, ताजपुर खुर्द, के सभी निवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। गहलोट ने सभी ग्रामों का धन्यवाद देते हुए कहा कि चाहे सरकार बने या चुनाव दुबारा हो जब तक इस पद के लिए आप लोगों ने मुझे चुना है। सीमित अधिकार के होते हुए भी पूरी निष्ठा और लगन से विकास की ओर अग्रसर रहूंगा। गहलोट ने कहा कि केजरीवाल ने सरकार बनाने के लिए जो 18 शर्ते रखी है उनमे से 16 पर उन्हे विधानसभा जाने की जरुरत नही है उसका फैसला केजरीवाल खुद ले सकते है। दिल्ली देहातों के ग्रामों के इस धन्यवाद दौरे मे राजेश गहलोट के साथ, श्री रमेश गहलोट, सतप्रकाश शौकीन, रमेश शौखन्दा, दिनेश शौकीन, अशोक शर्मा, बालकिशन यादव, प्रदीप छावला, पवन शर्मा, धारे सिंह, बल्लू पहलवान, फूल कुमार, देवेन्द्र दहिया, मास्टर राजबीर व समस्त भाजपा के गणमान्य कार्यकत्र्ता मौजूद थें।

Labels: , ,