भारत विकास परिषद् द्वारा भारत को जानो एवं गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन समारोह


स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती एवं नववर्ष के आगमन पर भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर की किशनगंज शाखा द्वारा श्री बलवीर सिंह अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के सहयोग से विवेकानन्द पुरी, शिव मन्दिर हाल में भारत को जानो, गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों का सम्मान एवं निर्धन छात्रों को सहयोग भी प्रदान किया गया। पूर्व महापौर एवं भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य संरक्षक श्री महेश चंद्र शर्मा के पावन सान्निध्य में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन रहे। जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि पंजाब केसरी के समाचार संपादक श्री हरीश चोपड़ा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, दिल्ली के अध्यक्ष श्री केदारनाथ अग्रवाल, महामंत्री श्री नरेश कुमार, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी के प्रधान श्री घनश्याम गुप्ता, भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के महासचिव श्री संजीव मिगलानी एवं चीफ इंजीनियर श्री सुमेर चंद तायल उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्री महेश चंद्र शर्मा ने भारत विकास परिषद् के सेवाभावी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बस्ती विकास केंद्र किशन गंज भाविप के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चल रहा है। श्री राजकुमार जैन ने कहा कि भाविप सेवा कार्यों के साथ ही संस्कार पर भी विशेष जोर देता है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, सेवा धाम के छात्रों ने स्वामी विवेकानन्द जी पर एकांकी नाटक तथा प्रतिभा विकास विद्यालय, ओम प्रकाश विकास विद्यालय, नव हिन्द कन्या माध्यमिक विद्यालय एवं सर्वोदय विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं श्री कलाम भारती ने काव्य पाठ एवं विनायक महिला अन्ध विद्यालय सन्त नगर बुराड़ी की छात्राओं ने भजनों के माध्यम से समा बांध दिया, जिन्हें भारत विकास परिषद ने सम्मानित किया और सहायता दी।

इस दौरान श्री बलवीर सिंह अग्रवाल चैरिटेबिल ट्रस्ट (रजि.) की स्मारिका और श्रीमती बृजबाल द्वारा रचित पुस्तक ‘उद्गार (कविता संग्रह)’ का विमोचन किया गया । साथ ही विभिन्न शख्सियतों भाविप केंद्र के डाक्टर एस.सी. बजाज एवं डा. हिमानी, श्रीमती सुचिता द्विवेदी रैमल पब्लिक स्कूल, बृज बाला कपूर नव हिन्द स्कूल, श्रीमती तृप्ता पोखरियाल ओम प्रकाश स्कूल, श्री मान प्रतिभा स्कूल, श्री अनिल कुमार सेवा भारती स्कूल, श्री रस्तोगी स्वतन्त्र भारत मिल स्कूल पदम नगर, श्रीमती निशा एवं श्रीमती सुधा भारत विकास परिषद केन्द्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाविप किशनगंज शाखा अध्यक्ष श्री मनोज विजयवर्गीय, सचिव श्री दीपक जैन एवं कोषाध्यक्ष श्री सलेक चंद गुप्ता तथा बलवीर सिंह अग्रवाल चैरीटेबल ट्रस्ट की प्रधान श्रीमती उमा अग्रवाल, महामंत्री श्री धीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अनूप विजयवर्गीय, श्रीमती विनीता विजयवर्गीय, श्रीमती कौशल्या, श्रीमती सुषमा, श्रीमती हर्ष चानना तथा श्री जितेन्द्र जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Labels: , , ,