सभी ग्रामीण वासियों ने राजेश गहलोट को जिताने का वायदा किया


पदयात्राओं और जनसंपर्क के साथ भाजपा के प्रत्याशी राजेश गहलोट ने दिल्ली देहात का दौरा किया । इसी दौरान स्थानीय सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के अधिकांश प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिक व युवक-युवतियां ने राजेश गहलोट के समर्थन में एकजुट होकर उन्हें आगामी चुनाव में विजयश्री दिलाने का वायदा किया. राजेश गहलोट ने रेवला खानपुर, प्रेम नगर बस्ती, ब्राहृमण समाज की बैठक, दौलतपुर, असालपुर खावद, हसनसपुर, पड़वाला कलां, खड़खड़ी रौध, गांव झुलझुली, दरियापुर, खेड़ा डाबर, खरखड़ी जटमल, खरखड़ी नाहर, संस्कृति अपार्टमेंट सै0-19 बी द्वारका, पूर्वांचल प्रकोष्ठ व उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ की बैठक नन्हे पार्क-न्यू टी, विकास विहार आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर संपर्क साधा। 

पदयात्रा के दौरान एक जनसभा का संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश गहलोट ने कहा कि अब सही गलत चुनने का समय आ गया है और अब यह फैसला मटियाला की जनता को करना है कि उन्हें कैसा विधायक चाहिए जिसने 5 साल के दौरान सिर्फ अधूरे विकास कार्य करवाएं हैं अथवा मेरे जैसा समाजसेवी जो वर्षों से आपके बीच रहा है तथा सुख-दुख में आपने हर दम अपने बीच पाया है। यदि मुझे मटियाला विधानसभा से सेवा करने का आपकी तरफ से आशीवार्द मिला तो मैं आप लोगों से वादा नहीं पूरा आश्वासन देता हूँ कि मटियाला विधानसभा दिल्ली की एक आदर्श विधानसभा होगी जहां विकास कार्यों की झड़ी लगी दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं एंव मटियाला क्षेत्र के निवासियों की एकजुटता दर्शा रही है कि इस विधानसभा का इतिहास बदलने का समय आ गया है तथा कार्यकर्ता बन्धु इस जोश और उत्साह को बनाएं रखें इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उज्जवल भविष्य की दस्तक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पदयात्राओं के दौरान गांवों, सोयाइटियों, अर्पाटमेंटों, झुग्गी बस्तियों एवं संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के लोगों व आरडब्ल्यूए का समर्थन हासिल हो रहा है वह इस बात का प्रतीक है कि इस बार मटियाला विधानसभा का इतिहास बदल कर रहेगा। इस मौके पर अशोक शर्मा, सतप्रकाश शौकिन, निगम पार्षद प्रदीप, रमेश गहलोट दीपक मेहरा, रमेश शौखंदा, करतार सिंह,, दरियापुर से राव खुशीराम, राजेंद्र सिंह, सुबेदार लालसिंह, संदीप, दौलतपुर से अनिल यादव, अरविंद यादव व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Labels: , ,