आल इंडिया सीनियर सिटिजंस फोरम द्वारा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन


आल इंडिया सीनियर सिटिजंस फोरम द्वारा वाईएमसीए सभागार में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा एवं उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस विजेंदर जैन, पदमश्री अवार्डी हास्यकवि सुरेंदर शर्मा, दिल्ली जन शिकायत आयोग के सदस्य आईपीएस (सेवानिवृत्त) एस.के. जैन, श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स के प्रिंसिपल डॉ. पी.सी. जैन, दिल्ली उपभोक्ता आयोग के सदस्य एस.सी. जैन एवं अपार इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन राजकुमार जैन आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के दौरान समाज की संरचना में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रसन्नचित्त रहना ही जिंदगी है। वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए बेहद जरूरी अंग हैं। वे रिटायर्ड तो हैं लेकिन टायर्ड नहीं। उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षण का भरपूर आनंद उठाना चाहिए। इस दौरान अपने जीवन का 75 वां वसंत देख चुके वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं नए सदस्यों स्वागत किया गया। इस अवसर पर हास्यकवि सुरेंदर शर्मा ने अपने चुटीले अंदाज में हास्य काव्य प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं गजल एवं भजन गायक पंकज जेसवानी ने भी श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आल इंडिया सीनियर सिटिजंस फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं दिल्ली तथा चंडीगढ़ के पूर्व चुनाव आयुक्त आईएएस (सेवानिवृत्त) एस.पी.मारवाह, महासचिव एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी-लॉ फैकल्टी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नंद किशोर जमदाग्नि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त आईपीएस (सेवानिवृत्त) आर.एस. गुप्ता तथा पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व महाप्रबंधक एच.सी. जैन, सचिव एवं रोटेरियन डायरेक्टर, जबलपुर श्रीमती सरला धर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Labels: , , ,