गोपाल गौशाला का विधिवत रूप से उद्घाटन संपन्न


पिछले दिनों गाँव सकर्वा, नजदीक अनाज मंडी,गिरिराज महाराज, मथुरा स्थित गोपाल गौशाला एवं रिसर्च सेंटर भवन का विधिवत रूप से उद्घाटन संपन्न हुआ. इस मौके पर सबसे पहले मंत्रौच्चारण के साथ साथ हवन किया गया.

 हीरामणि महेंद्र सिंह यादव ट्रस्ट द्वारा संचालित उक्त गौशाला के उद्घाटन समारोह के सुअवसर पर श्री विशाल चौहान, जिला आयुक्त, मथुरा, पुलिस आयुक्त श्री गुलाब सिंह, मथुरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री नगेन्द्र यादव, गोवर्धन स्थित इस्कोन मन्दिर के प्रमुख श्री असिता कृष्णा दास, इस्कोन के ही कुछ विदेशी अनुयायी, ट्रस्ट के सभी पदाधाकारियों सहित आसपास के ग्रामीण इलाके के गणमान्य लोग तथा समस्त चौधरी परिवार, रिश्तेदार, मित्र, शुभचिंतक व् श्री महेंद्र सिंह यादव द्वारा दिल्ली के नांगलोई स्थित मॉडर्न चाइल्ड पब्लिक स्कुल के शिक्षक तथा स्कूली बच्चें भी उपस्थित थे. इसी मौके पर मॉडर्न चाइल्ड पब्लिक स्कुल के बच्चों ने संगीत के अध्यापक श्री प्रशांत कुमार दिवेदी के सानिध्य में अनेक धार्मिक व् सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हजारों के संख्या में उपस्थित जनसमूह को प्रभावित कर खूब तालियाँ बटौरी.

सुश्री मनीषा पाण्डेय ने बखूबी मंच संचालन किया. तत्पश्चात आसपास स्थित गांवों के श्रधालुओं व् दूर-दूर से आए उपस्थित सभी गणमान्य अतिथितियों ने प्रसाद ग्रहण किया. गौरतलब है कि उक्त गौशाला को स्थापित करने के लिए श्री महेंद्र सिंह यादव के बड़े सुपुत्र दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर विवेक यादव ने विशेष प्रयासों के तहत इस नेक कार्य को अंजाम देने में प्रमुख भूमिका अदा की है.

Labels: ,