पंजा प्रतियोगिता सम्पन्न अवनीत सिंह और आकाश जीता खिताब

पंजा कुश्ती संघ नई दिल्ली के तत्वाधान मे रायल स्र्पोटस क्लब द्धारा 23वी ओपन दिल्ली राज्य पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 21 अप्रैल को एसएसडी सरसवती बाल मंदिर स्कूल, पंजाबी बाग मे किया गया जिसमे दिल्ली के विभिन्न स्कूल, कालेज, जिम, क्लब आदि के 185 से भी अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी श्री रविंद्र गुप्ता, श्री सतीश जिंदल, श्री संजय गुप्ता, श्री कैलाष सांकला, श्री महेष यादव, श्री आजाद, स्कूल प्रबंधक श्री बनाती श्री लक्ष्मण दास और श्री डीके यादव ने खिलाडियों ओर आयोजकों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस प्रतियोगिता में मोहन शर्मा, शमशेर  सिंह मेहरा, योगेश कुमार, संदीप सिंह, हिमांशु, मो0 फैजल, मोनू, भुपिंदर सिंह, मुकेश ने प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक संचालन किया। प्रतियोगिता में सबसे ताकतवर खिलाड़ी के खिताब पर जुनियर वर्ग मे टायसन जिम के आकाश  ने और सीनियर वर्ग में स्ट्रैथ क्लब के अवनीत सिंह ने बेहद रोचक मुकाबले में कब्जा जमाया।

संघ के मुख्य सचिव और प्रशिक्षक  लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि प्रतियोगिता बहुत शानदार रही काफी संख्या मे नए खिलाडियों का भाग लेना इस खेल की लोकप्रियता का प्रमाण है। इस प्रतियोगिता के आधार पर 27 से 31 मई तक कोचीन, केरल मे होने वाली राश्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली टीम का चयन किया जाएगा। जीडीवाईएनएस हेल्थ केयर के निदेशक श्री एनपी सिंह ने दिल्ली टीम को किट स्पांसर करने की घोषणा भी की।

इस प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं मे जूनियर वर्ग के 50 किलो में प्रभजीत सिंह, दीपक कुमार, करण ठाकुर 55 किलो में मुकुल, हरिओम, रिंकु 60 किलो में उदित चेट्टी, सिमरत सिंह, धीरज लुथरा 65 किलो में टीकम चंद, अवधेष 70 किलो में रोहित शेरान, रोहित, गुरशरण सिंह 80 किलों में रवि, वैभव अरोरा, 80 से अधिक में आकाश , संजीत सिंह सीनियर वर्ग में 55 किलो में ललित कुमार, जय कुमार, प्रदीप 60 किलो में करण जोहर, संदीप सिंह, मोनू 65 किलो में योगेष कुमार, तरनजीत सिंह, ललित कुमार 70 किलो में अर्जुन सिंह, संदीप शेरान, हरमीत सिंह 75 किलो में जगजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, साहिल 80 किलो में कवलजीत सिंह, वेद प्रकाश , वरूण जिंदल 85 किलो में राम, राजीव ओबराय, सुरेश  यादव 90 किलो में मोहन शर्मा, भुपिंदर सिंह, सुरेद्र और 100 किलो में अवनीत सिंह, मुकेश, सागर आहुजा और विकलांग वर्ग में मोहन शर्मा, अमित कुमार, ओर सोनू ने  पहले, दुसरे और तिसरे स्थान पर रहे। सबसे ताकतवर खिलाडी की खिताबी टक्कर में सीनियर वर्ग में रायल स्पोर्ट्स क्लब के रविंद्र सिंह और जूनियर वर्ग में टायसन जिम के आकाश  पारचा ने कब्जा जमा कर ट्राफी अपने नाम की।

Labels: ,