अम्बेडकर जयन्ती धूम धाम से मनाई


श्री ज्ञान गगोंत्री विकास संस्था भारतीय स्टेट बैंक एवं मैथिली -भोजपूरी अकादमी दिल्ली सरकार के संयूक्त तत्वाधान में भारत रत्न डा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 122वी जयन्ती बिदापूर डी.डी. पार्क नई दिल्ली में बहुत ही धूम धाम से मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाबल मिश्रा सांसद पश्चिमी दिल्ली ने कहा की बाबा साहब ने बहुत ही कठिन रास्ते पर चल कर जो भारत की सविधान लिख कर वचित सामज को बारबरी का हक दिलया आज देश उनके सिद्धातो पर चले तो एक नया भारत का निर्माण होगा।

संस्था द्वारा बाबा साहब की जयन्ती अयोजित की गई जिसमे बच्चो द्वारा संस्कृति कार्यक्रम एवं बाबा साहब से जुडे मिशन से संबधित गीत प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में पूर्व सांसद ए.आइ.सी.सी. के मेम्बर श्री एच.पी.सिंह जी ने बाबा साहब के जीवनी पर विस्तार पूर्वक विचार रखे। विशिष्ट अतिथि डा. संजय सिंह अतिरिक्त आयुक्त विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार ने कार्यक्रम में विचार रखे। निगम पार्षद बिमला मिश्रा एवं श्री हीरा मिश्रा, एल.एन. तिवारी, हिनु मिश्रा, नेहा, डा. मीरा कुमारी, लवली मिश्रा, सूरज कुमार, शकर दास, ब्रज किशोर बोद्ध, श्री संतोष कुमार पटेल ने भी अपने विचार रखे।

Labels: , ,