चित्रकार संध्या सिंह सम्मानित

प्रेमबाबू शर्मा 

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दिल्ली में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया। विश्व मानवाधिकार सुरक्षा मंच और शान रियलटेक के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के स्कोप कांप्लेक्स आडिटोरियम में कृषि खाद एंव प्रसंकरण मंत्री तारिक अनवर ने चित्रकार संध्या सिंह को सम्मानित किया। 


इस अवसर पर श्री अनवर ने कहा कि हम अक्सर मानव अधिकार की बाते तो करते हैं, लेकिन मानव कर्तव्य की बात नहीं करते, जहाँ अधिकार है, वहां कर्तव्य भी है, इसलिए इस दिशा में और अधिक काम करने की जरुरत है। इस अवसर पर कलाकार संध्या सिंह ने कहा की कलाकार हमेशा अपनी कला के माध्यम से समाज और देश को उन्नति की ओर ले जाना है व अन्याय के खिलाफ आवाज़ भी उठाता है। कार्यक्रम के सयोजक शमीम खान ने मंच का संचालन किया।

Labels: , ,