घरेलु महिलाओं के लिए आकर्षक एवं रोचक रोजगारपरक योजना


दिल्ली की शहरी गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की घरेलु महिलाओं के लिए आकर्षक एवं रोचक रोजगारपरक योजना की खोज

संस्था द्वारा  दिल्ली की गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाये जो घर में ही रहती हैं इनके लिए घर में या घर के ही नजदीक रोजगार उपलब्ध करने की योजना हैं। इसके लिए संस्था आप सभी के सुझाव आमंत्रित करती है।

सुझाव के विषय
क्या कार्य चुना जाये जिससे इनको कच्चा माल हम आसानी से दे सके और फिर उस उत्पाद को आगे खपा सके।

टारगेट महिलाये
वर्ग 1. अशिक्षित
वर्ग 2. अल्प शिक्षित कक्षा 5 से 8
मध्यम - - 9 से 12
शिक्षित - - स्नातक 
 
संस्था की योजना इन महिलायों को अल्प अवधि का प्रशिक्षण देकर इनको रोजगार उपलब्ध करना हैं जिससे की महिलाये आर्थिक रूप से संपन्न हो सके।
संभावित क्षेत्र
1. छोटा सामूहिक घरेलु उद्योग
2. अन्य उद्योगों के लिए उत्पादन/ कार्य करना
3. कंप्यूटर से हिंदी तथा इंग्लिश टाइपिंग के कार्य
4. क्राफ्ट वर्क
5. खिलौने बनाना
6. पार्ट एसेम्बलिंग
या अन्य कोई 
 
बाजार में उपलब्ध बड़े उद्योगों के सस्ते उत्पादनों एवं नयी नयी तकनीको के आ जाने से महिलायों के घरेलु छोटे छोटे आमदनी के जरियों पर बहुत गहरा असर पड़ा हैं। इनके कारण महिलायों के घरेलु उत्पाद या रोजगारो का क्षेत्र काफी सिमित हो गया हैं। 

पिछले पारम्परिक रोजगार जैसे - सिलाई- कढाई, बुनाई, आचार बनाना जैसे बहुत से कार्य जिनसे महिलाये अपने घर में ही रहकर आमदनी प्राप्त कर लेती थी गुणवता व लागत के मामले में बाजार से पिछड़ गए। और लगभग समाप्त हो गए हैं। 

वर्तमान में बहुत बड़ी संख्या में महिलाये घर में केवल पारिवारिक कार्यो में ही समय बिता रही हैं। अगर इन महिलायों को घर ही रोजगार मिल जाये तो ये प्रतिदिन 4-8 घंटे कार्य कर सकती हैं।
संस्था आपसे इस विषय पर सुझाव व सहयोग आमंत्रित करती हैं। 

-------------------------------------
Naresh Lamba, Founder President
Social Development Welfare Society (Regd.NGO)
www.socialdevelopmentwelfaresociety.org
A-64 Nirmala House Palam Ext. Sec-7 Dwarka New Delhi-110075
9891550792

Labels: , , , ,