लाइफ ओके पर लाफ इंडिया लाफ


प्रेमबाबू शर्मा 

स्टारओके पर प्रसारित नये शो को नाम है लाफ इंडिया लाइफ । लाफ इंडिया लाफ महत्वाकांक्षी स्टैंडअप कामेडियनों के बीच की एक प्रतियोगिता है जो हर बार मंच से ढेरों तारीफे  बटोरते हुये हंसी के फव्वारे छोड़ते हैं। प्रतिभागियों को भारत और पूरी दुनिया के अन्य देशों से चुना गया है। महान हास्य कलाकार शेखर सुमन और चंकी पाण्डेय, जो यह मानते हैं कि अगर दिन में हंसी की खुराक न हो तो वह दिन बरबाद होता है, शो के जजिंग पैनल में होंगे और शो के पहले हफ्ते में लोकप्रिय गायक मीका सिंह उनका साथ देंगे। शो में लोकप्रिय कलाकार जैसे राजू श्रीवास्तव और चंदन प्रभाकर भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
अपने पहले सप्ताह में लाफ इंडिया लाफ हर रोज 10.30 पर प्रसारित होगा जबकि अधिकतम वोटों से शीर्ष 18 प्रतिभागियों का चुनाव ‘इंडिया डिसाइड्स’ द्वारा किया जायेगा। इसके बाद से 21 जुलाई से शुरू हो रहा शो वीकेण्ड स्लाट में दिखाया जायेगा और बाकी प्रतियोगिता के लिये शनिवार और रविवार रात 10 बजे प्रसारित होगा। हंसना और दूसरों को हंसाना वाकई एक मेहनत का काम है।

शो के लांच पर बोलते हुये लाइफ ओके के महाप्रबंधक अजीत ठाकुर ने कहा, ‘‘लाइफ ओके का दर्शन भारत के मध्यमवर्गीय जिंदगियों में यह सिखाता है कि जो हमारे पास है हमें उसका आनंद लेना चाहिये। अपने दर्शन पर जोर देते हुये हम विश्वास करते हैं कि यह बहुत जरूरी है कि लोग अपनी चिंताओं को एक तरह रखें और हंसी के फव्वारों से जिंदगी का आनंद उठाएं। इसीलिये हम लाफ इंडिया लाफ की शुरूआत कर रहे हैं जो इन संघर्षों को भुला कर आपको हंसाने की गारंटी देता है।’’

एंडेमाल इंडिया के दीपक धर ने कहा, ‘‘हम अपनी नयी सीरिज लाफ इंडिया लाफ की शुरूआत करते हुये बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। लाइफ ओके पर हम हंसी की फुहारों के प्रसारण से खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। नये प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के साथ इस मंच पर पूरे देश को हंसाएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि पूरे परिवार का मनोरंजन करने वाला यह शो दर्शकों को हंसा कर दीवाना बना देगा। एंडमाल में हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम हर शैली के दर्शकों के मनोरंजन के लिये कुछ पेश करें।’’

शेखर सुमन ने कहा, ‘‘स्टैंडअप कामेडी का शो फिर से जज करना बहुत अच्छा अनुभव है। स्टैंडअप कामेडी उन चीजों पर व्यंग्य भरी टिप्पणियां देने के लिये बहुत अच्छा तरीका है जिन्हें समाज द्वारा छोड़ दिया जाता है। लाफ इंडिया लाफ टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले उन कुछ शोज में से है जिनमें साफ सुथरी कामेडी पेश की जाती है। दादियों, युवाओं और बच्चों सभी को यह शो आकर्षित करेगा। यही मेरी समझ से शो की खूबसूरती है। मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि इनमें से कुछ कामेडियन दिग्गज कामेडियनों को पछाड़ते हुये सबसे लोकप्रिय कामेडियन के तौर पर उभरेंगे।’’

Labels: , ,