भोजपुरी पंचायत पत्रिका का विमोचन मारीशस में


बिहार-झारखंण्ड, यू पी और भोजपुरी भाषा-साहित्य एवं कला-संस्कृति पर केन्द्रित मासिक पत्रिका भोजपुरी पंचायत का विमोचन प्रथम अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में किया गया. इस अवसर पर मारीशस सरकार के कई मंत्रीगण सहित भारत से गए समाज सेवी, राजनेता, साहित्यकार व फिल्मी हस्तिया मौजुद थी. पत्रिका के संपादक कुलदीप कुमार, लीगल एडवाइजर अशोक चौबे एवं साहित्यक संपादक डॉ. रविकांत दूबे ने मुख्य अतिथि के साथ पत्रिका का विमोचन किया. साथ में स्वामी डॉ. उमाकान्मान्द सरस्वती, सरिता बुधु, बी एन तिवारी, निर्माता अभय सिंहा व राजकुमार आर पांडे उपस्थित थे. सभी ने इस पत्रिका के संपादक कुलदीप श्रीवास्तव को भोजपुरी भाषियों के लिए उच्च स्तरीय पत्रिका का प्रकाशन करने पर बधाई दिए.

भोजपुरी पंचायत की सभी 52 पेज की रंगीन और आकर्षण पत्रिका है, इसमें भोजपुरी के नामी-गिरामी साहित्यकारों का सहयोग मिल रहा है.

Labels: ,