प्रणव दादा को बधाई दी


प्रेमबाबू शर्मा

प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की कामना के लिए दिल्ली प्रदेश काग्रेस कमेटी के सचिव व भारतीय स्टेट बैक के लांकर बोर्ड के निदेशक इकरार मौहम्मद ने बाहरी दिल्ली जहांगीरपुरी एक में एक धार्मिक अनुष्ठान किया। इकरार ने कहा कि प्रणव मुखर्जी अनुभवी,योग्य सभी दलों को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले नेता है। वैसे भी राष्ट्रपति किसी एक दल का नही,बल्कि पूरे देश होता है।

एइ करार मौहम्मद प्रणव दा के निवास पहुंचकर उनको पुष्पगुच्छ और मिठाई भेट कर बधाई दी। प्रणव दा भी उनसे मिलकर खुश हुए । इकरार ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के लिए बनाम हर आम आदमी की जुबान पर रहे। कागंेस ने भी अपने अपने कुछ खास नामों का चयन किया। जिसमें प्रणाव दा और उपराष्ट्रपति जनाब हमीद अंसारी । जिसको लेकर अन्य राजनीती दलों से भी सहमती मांगी गई। अंत में काग्रेस ने प्रणव दादा को राष्ट्रपति पद हेतु उम्मीदवार बनाया।

Labels: ,