राजावत टाईम्स द्वारा एक्सेलेंस अवार्ड 2012


सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राजावत टाईम्स राष्ट्रीय समाचार पत्र द्वारा मधुबन चैक रोहिणी स्थित टैक्निया आडिटोरियम में समाज सेवा, उद्योग, व्यापार स्वास्थ्य एवं युवाउद्यमिता व अन्य विभिन्न श्रेणीयों में उत्कृष्ट  कार्य करने वाली विभूतियों को राजावत टाइम्स इण्डिया एक्सेलेंस अवार्ड 2012 से सम्मानित किया गया जिनमें वरिष्ठ भजपा नेता राज्यसभा सांसद एवं राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामदास अग्रवाल, युवा उद्यमिता के लिए माइक्रो मैक्स इन्फारमैटिक्स के राजेश अग्रवाल, महिला सशक्तिकरण के लिए मीना गुप्ता, चिकित्सि  एवं स्वास्थ्य जगत के लिए कैलाश बंसल,  शिक्षा के लिए भारती विद्या पीठ के डायरेक्टर डा. नितिन नायक एवं टैक्निया इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन के राम कैलाश गुप्ता, महिला उत्थान के लिए रश्मि घिरिया, जन सेवा के लिए साउथ दिल्ली की डी.सी.पी. छाया शर्मा, व्यापार के लिए पवन सिंगला, निर्यात के लिए पी.पी. ज्वैलर्स के पवन गुप्ता, अग्ररत्न पंजाबी बाग के नाम चीन समाज सेवी भूषण गर्ग, समाज रत्न ब्लेज़ फ्लैश कोरियर के एस.डी. अग्रवाल, तथा उद्योग के लिए डा. एच.बी.एस.लाम्बा, खेलों के लिए क्रिकेटर विराट कोहली तथा खेल प्रोत्साहन के लिए डी.डी.सी.ए. के ज्वाइंट सैक्रेटरी विनोद गर्ग, सामाजिक एकता के लिए घनश्याम गुप्ता तथा सामाजिक सौहार्द के लिए सुरेश अग्रवाल, समाज सेवा के लिए ईश्वर गुप्ता, सुभाष गोयल, धर्मपाल गर्ग, विनोद गुप्ता ;मैटल वालेद्ध, टैक्स एड्वोकेट सी.एस.गुप्ता, पत्रकारिता के लिए किरन चोपड़ा तथा मीडिया के लिए साधना चैनल के राकेश गुप्ता एवं एटूजैड न्यूज़ के दीपक गुप्ता, नरेश कुमार अग्रवाल, वासुदेव गोयल को भी राजावत टाइम्स इण्डिया एक्सेलेंस अवार्ड 2012 से नवाज़ा गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे विधायक श्याम लाल गर्ग एवं पूर्व विधायक संसदीय सचिव एवं महाराजा अग्रसेन इन्सटीट्यूट आफ टैक्निकल एजुकेशन के चेयन मैन डा. नन्द किशोर गर्ग के हाथों से राजावत टाइम्स इण्डिया एक्सेलेंस अवार्ड 2012 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरणकर्ता डा. नन्द किशोर गर्ग ने कहा कि यहां सम्मानित होने वाली समस्त विभूतियां अपने अपने क्षेत्र की दिग्गज हैं। जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर एक निश्चित मुकाम पाया है। ऐसी विभूतियों का सम्मान कर हमें भी हर्ष की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर राजावत टाइम्स के सम्पादक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पी.एस. राजपूत ने कहा कि राजावत टाइम्स प्रत्येक वर्ष समाज की ऐसी महान विभूतियों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि और भी विभिन्न क्षेत्र के लोगों को भी प्रेरणा मिल सके।

Labels: , ,