सचिन को भारत रत्न व सर उपाधि हेतु क्रिकेट प्रेमियों की भूख हड़ताल



भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के जन्म दिवस 24 अप्रैल को खेलप्रेमियों द्वारा एस.एस. डोगरा के नेतृत्व में जन्तर मन्तर, दिल्ली पर एक दिन की भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। यह सचिन को भारत रत्न व सर जैसी प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित करवाने का प्रयास है। इस भूख हड़ताल में वी. के. शर्मा, सिद्धेश राय, सुनील प्रसाद, सचिन मानस, चन्दन पाण्डेय, संजय, संदीप शर्मा, प्रशान्त द्विवेदी, अमित रंजन आदि समेत अनेक क्रिकेट प्रेमी शामिल थे। इस संबन्ध में श्री डोगरा ने इंग्लैण्ड की महारानी, आई सी सी के अध्यक्ष, बी. सी. सी.आई. के अध्यक्ष, भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री , सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश समेत विभिन्न राज्यों के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष को भी सचिन को उक्त पुरुस्कार प्रदान करने हेतु सुझाव भरे पत्र लिख चुके हैं। समय समय पर युवा खेल मंत्री श्री अजय माकन समेत अनेकों गणमान्य लोगों ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिलाने की सिफ़ारिश की है लेकिन इस विषय पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है। सचिन को इस गौरवशाली सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान करने के लिए जनमानस की आवाज को आखिर सरकार कब सुनेगी।

आज जिस तरह से महाराष्ट्र की गलियों से निकलकर देश और दुनिया में अपनी करिश्माई बल्लेबाजी से नाम कमाने वाली युगपुरुष सचिन तेंदुलकर सही माने में भारत रत्न के हकदार है। जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करने वाले क्रिकेट प्रेमियों ने यह मांग भी की है कि सचिन तेंदुलकर को सर जैसी मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जाए। दिल्ली के जंतर मंतर से सचिन तेंदुलकर को सम्मानित किए जाने की मांग को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की आवाज को पूरे देश में ले जाने की जरूरत है तभी यह आवाज एक आंदोलन के रूप में प्रखर होगी और हमारी सरकार इस मांग को मानने पर मजबूर होगी।

**********************************************************


Hunger strike on Sachin’s B’day observed for Bharat Ratna & Sir Award

On April 24th 2012 : A hunger strike was observed on the occasion of birthday of the great Indian cricketer Sachin Tendulkar. Few fans of Sachin Tendulkar like V.K.Sharma, Sanjay, Mukesh Kumar Singh, Siddhesh Roy, Sunil Prasad, Sachin Manas, Chandan Pandey, Sandip Sharma, Prashant Dwivedi, Amit Ranjan, Sanjay Sharma, Karuna, Priti Sharma & Sarita under the leadership of Mr.S.S.Dogra (Sports Lover) raised their voice at Jantar Mantar to honour the great Indian batsman with Sir & Bharat Ratna Award. Mr Dogra has sent request to Queen- Royal family of Great Britain, he even wrote several letters to President of ICC, B. C.C.I. Chairman, President of India,Prime Minister, Chief Justice of India,Various states Cricket board’s chairman to felicitate Sachin Tendulkar with the above said awards.



Labels: , , ,