डी डी ए को एक की जगह दो लाख फ्लेटों का प्रावधान करना चाहिए: कमल नाथ




केन्द्रीय विकास मंत्री कमल नाथ ने डी डी ए द्वारा द्वारका क्षेत्र के सैक्टर 23, पॉकेट 8 मे गरीबों के लिए निर्मित किए जाने वाले ई डब्लू एस श्रेणी स्कीम के तहत नमूना फ्लेटों का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री कमल नाथ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डी डी ए को एक की जगह दो लाख फ्लेटों का प्रावधान करना चाहिए। केन्द्रीय अवास मंत्री कुमारी शैलजा ने जन समूह को संबोधित करते हुए सुश्री सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तारीफ की। साथ ही राजीव अवास योजना को भी खुलासा किया। क्षेत्रीय सांसद श्री महाबल मिश्रा ने भी अपने क्षेत्र की सड़कों के सुधार की मांग मंत्री महोदय के समक्ष रखी। गौरतलब है कि डी डी ए ने अभी तक भी इस योजना के तहत फ्लेटों की कीमतों का कोई ब्यौरा नहीं दिया है।


Labels: , ,