उस्ताद गुलाम जी अली ने किया कैसट रिलीज




प्रेमबाबू शर्मा


गुरवाणी कीर्तन पर आधारित सीडी ‘ऐसी प्रीत करो मन मेरे’ को पाकिस्तान के ख्याति प्राप्त गायक उस्ताद गुलाम अली जी ने रीलिज की। अलबम के शबद भाई भूपेन्द्र सिंह पारस हूस्टन टैक्स जी की सुरीली वाणी में हैं । सी डी रीलिज भाई निर्मल सिंह खालसा जी के घर अमुतसर में रीलिज हुई । इस मौके पर गुलाम अली खान ने बातचीत में बताया कि भाई भूपेन्द्र सिंह पारस यू एस ए वालो की सी. डी. रिलीज करते वक्त इतनी खुशी हुई है कि मैं आप सबको बता नहीं सकता क्योंकि ये मेरे शार्गिद है और यह बहुत ही सुरीले कीर्तनीय हैं। इनके कीर्तन में पटियाला घराना की खुशबू आती है। इन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है। इस सी. डी. रिलीज पर पारस फिल्म एण्ड म्यूजिक के डायरेक्टर सरदार जसविन्द्र सिंह पारस और मशहुर रागी दविन्द्र सिंह और तबला वादक इकवाल सिंह रोजी इस मौके पर मौजूद थे । पारस फिल्म एण्ड म्यूजिक की यह पहली शब्दों की सी. डी. थी। इस मौके पर पदम श्री रागी निर्मल सिंह जी खालसा जी ने सभी पत्रकारों और न्यूज चैनलों को सी. डी. रिलीज की धन्यवाद किया और ऐसी सुरीली शब्दों के सी. डी. बनाने को कहा । यह पहला मौका था जब किसी कीर्तन करने वाले रागियों की सी. डी. रिलीज उन्हीं के उस्ताद गुलाम अली खान साहिब जी ने अपने शार्गिद की सी. डी. पूरे संसार में लान्च की ।

Labels: , , ,