Annual Day celebrated in Govt Boys Sr Sec School


 Govt Boys Sr. Sec. Schhol Vill Shahabad Mohd. Pur में सालाना उत्सव मनाया गया . इस बार यह उत्सव स्कूल के लिए बहुत ख़ास रहा इस वर्ष स्कूल में विद्यालय कल्याण समिति के प्रयासों व दैनिक जागरण के सहयोग से कामर्स विषय लागु हुआ . जिसका जश्न  इस उत्सव में देखने को मिला. इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री मीना साहब, विद्यालय कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री नरेश लाम्बा, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री सुखबीर सिंह सोलंकी जी व श्री यादव जी दीप ज्योति प्रज्वल्लित करके कार्यक्रम कि सुरुआत की. 


मुख्य अतिथि श्री डी डी कौशिक शिक्षा अधिकारी व डा. के एस भाटी ने पुरे वर्ष आयोजित प्रतियोगिताओ में सफल विधार्थियों को इनाम देकर जीवन में लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. श्री मीना साहब ने सालाना रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि इस वर्ष कॉमर्स विषय लागु होने के साथ साथ गाँव वाशियों के सहयोग और विद्यालय कल्याण समिति के निरंतर टाल मेल बठाये रखने के कारण पुरे विद्यालय में विकास कार्य चल रहे हैं. और काफी योजनाये लंबित हैं जो इन कार्यो के पूरा होते ही शुरू कर दी जाएँगी . उन्होंने सभी स्कूल स्टाफ का स्कूल में अनुशासन बनाये रखने और शिक्षा में योगदान के लिए धन्यवाद किया. श्री नरेश लाम्बा जी ने शिक्षा अधिकारी श्री कौशिक जी से आग्रह किया कि हमारे स्कूल में दो कॉमर्स के अध्यापको कि पोस्ट काफी दिन से सेक्सन  हो रखी हैं उनको जल्द से जल्द बहल करे. बच्चो ने रंगारंग कार्यकर्म और देश भक्ति के गीतों से सभी का मन मोह लिया

Labels: , , ,