2 अक्टूबर को होगा नये शिरोमणी अकाली दल गठन: सरदार कुलदीप सिंह आनंद

प्रेमबाबू शर्मा 

मनजीत सिंह जीके द्वारा सरदार कुलदीप सिंह आनंद को शिरोमणी अकाली दल बादल दिल्ली इकाई की कार्यकारिणी में लेने से आनाकानी करने पर कुलदीप सिंह समर्थको ने एक हंगामा पूर्ण सभा का आयोजन किया। जिसमें पांच सौ से ज्यादा समर्थक शामिल हुए। सभा में दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी में फैले भ्रष्टाचार, कमेटी द्वारा संचालित स्कूल कालेजों में फैले कुप्रबंधों गिरते शिक्षास्तर सिख कौम खास करके युवा पीढी का कुरीतियो की ओर बढना इन सबके लिए जहां एक तरफ परमजीत सिंह सरना को जिम्मेदार ठहराया गया वही शिरोमणी अकाली दल बादल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह को भी आडे हाथों लेते हुए सरदार सुखवीर सिंह सप्पल ने कहा कि सरदार जीके का सरना बन्धुओं से समझौता हो चुका है इसी कारण बात बात पर सरदार सरना की खिचायीं करने वाले आज सरना द्वारा किये जा रहे बडे बडे घपलों पर भी चुप्पी साध लेते है और अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरदार जीके खरीद फरोख तक करके उन लोगो को शिरोमणी अकाली दल बादल में शमिल कर रहे है जिनको कभी मंजीत सिह जीके अपनी प्रेस विज्ञप्तीयों में चोर और पंथ के गददार जैसे शब्दो से अंलकृत करते थे उन्होने कहा कि पंथ प्रेमी व टकसाली अकाली सरदार जीके की गलत नीतियों के कारण पार्टी से दूर होते जा रहे है इस लिए सरदार जीके को ऐसे लोगों के आगे घुटने टेकने पड रहे है और पार्टी में अच्छे ओधे देने के लिए मजबूर होना पड रहा है जो हमेशा ही पार्टी और सुखवीर सिंह बादल के खिलाफ जहर उगलते रहे है सरदार परमजीत सरना व मंजीत सिह जीके में हुए गुप्त समझौते की पोल खोलने के लिए गुरूद्वारा प्रंबधक कमेटी में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए गिरते शिक्षास्तर व नौजवानों को कुरीतियों से बचाने के लिए सिख मसलों को हल करवाने के लिए जल्द ही नये शिरोमणी अकाली दल के गठन का सर्व सहमति से फैसला किया गया। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सरदार कुलदीप सिंह आनंद ने सबसे पहले दिल्ली हाई कोर्ट बम ब्लास्ट के शहीदों को श्रद्वाजंली दी। उन्होने कहा कि सभी देशवासियों को मिलकर आंतकवाद का मुकाबला करना होगा उन्होने सरकार से मांग की आंतकवादियों के मामलों को जल्द से जल्द निबटा कर सख्त कार्रवाही करते हुए सरेआम फांसी दे देना चाहिए । ताकि कोई भी देश का दुश्मन भारत में बम ब्लास्ट व आंतकी हमला करने से पूर्व अपने अंजाम के बारे मे सोच ले। सरदार कुलदीप सिंह आनंद ने कहा कि 2 अक्टूबर को नई पार्टी के नाम और कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जायेगी। पार्टी कार्यकारिणी में शिरोमणी अकाली दल बादल दिल्ली इकाई के कम से कम 20 से 25 ओधेदार सरना व बादल धडे के दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के 10 सदस्य शामिल होने जा रहे है इस नये अकाली दल में हर सूझवान समझदार सिख कौम के प्रति समर्पित देश कौम व सिख पंथ की निष्काम सेवा करने वाले व्यक्तियों को योग्यताओं के अनुसार पद दिये जायेगे । आने वाले दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में हमारा दल सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खडा करके सरना व बादल ग्रुप को कडी टक्कर देगा।

इस सभा में प्रमुख तौर पर सरदार अमरजीत सिंह तिहाड,सरबजीत सिंह ,सरदार हरचिन्त सिंह,स.अमर जीत सिंह बिन्द्रा,सरदार गगनदीप सिंह चंडोक,सरदार राजेद्र सिंह गांधी, स. नरेन्द्र सिंह बक्शी,स.सुखवीर सिंह सप्पल, मोहन सिंह बक्शी, बीबी प्रभजोत कौर,रूपेन्द्र सिंह आंनद, बीबी प्रबलीन कौर खालसा,बीबी हर सिमरण कौर ,स.रूपेन्द्र सिंह आनंद शामिल थे ।


Labels: ,