जय माता कल्याणी सीजीएचएस लि0 द्वारका में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


द्वारका स्थित हाउसिंग सोसायटी-जय माता कल्याणी सीजीएचएस लि0 में ६४ वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया एवं सोसाइटी के पे्रसीडेट श्री के एस ठाकुर ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सचिव श्री डी डी घावरू तथा सभी सदस्य-श्री ए एन बसी, श्री जी एल भाटिया, श्री विकास वर्मा तथा श्री सुरेन दास एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इस सोसाइटी में 90 फलैट है जिसमें लगभग 450 लोग रहते है। ऐसे समारोह हर वर्ष इस सोसाइटी द्वारा आयोजित किए जा चुके है। लेकिन इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस अपने आप में अनूठा था।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसे सभी नागरकों ने खूब सराहा । इस अवसर पर श्री के एस ठाकुर ने बच्चों को संदेश दिया कि वह खूब मेहनत करें तथा अपने माता पिता एवं सोसायटी का नाम रोशन करें। श्री ठाकुर ने बल देते हुए कहा कि भारत की उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी भारतीयों को  देश की उन्नति एवं उसका मान बढ़ाने के लए भरसक प्रयास करने चाहिए न कि दिन प्रतिदिन प्रदर्शनों द्वारा अंतर्राष्टीय स्तर पर अपनी साख गिरानी चाहिए। उन्होंने अन्ना हजारे के संदर्भ में कहा कि सरकार को कानून के दायरे में उचित ढंग से अपना कार्य करने देना चाहिए।

Labels: , , ,