कार्टून उत्सव में हुआ कार्टूनिस्टों का सम्मान


राजधानी स्थित हिन्दी भवन में कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा आयोजित कार्टून उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कार्टूनिस्ट काक, अजीत नैनन, बीवी पांडुरंगा राव, जगजीत राणा, हुसैन ज़ामिन और सुधीरनाथ (विशेष रूप से कार्टून कला के प्रचार-प्रसार के लिए) सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी उपस्थित थे।

कार्टूनिस्ट चन्दर  के अनुसार डॉ. कलाम बचपन में मिसाइल का कार्टून बनाते थे। इस आशय का एक कार्टून उन्होंने ‘कार्टूनिस्ट कलाम’ को भैट किया। भैंट किए एक अन्य कार्टून में अखबार के पहले पन्ने पर कार्टून छपने के पक्षधर डॉ. कलाम के समर्थन के साथ कार्टून पन्ना छापने की बात कही गयी है।


उपस्थित कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमियों को डॉ. कलाम के अलावा श्री मृत्युंजय शर्मा, हिमांशु द्विवेदी, त्र्यम्बक शर्मा,  काक, अजीत नैनन, बीवी पांडुरंगा राव, सुधीरनाथ ने भी सम्बोधित किया।


पत्रिका की ओर से हर साल किया जाने वाला यह सम्मान कार्यक्रम पहली बार दिल्ली में आयोजित किया गया।


Labels: , ,