किसानों के अधिकारों के लिए लडाई जारी रहेगी: चौधरी अजीत

प्रेमबाबू शर्मा



पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किसान नेता चौधरी करतार सिंह भडाना बसपा छोडकर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गये । रालोद के अध्यक्ष एंव सांसद चौधरी अजित सिंह के यहां दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहंचे । अजीत सिंह ने कहा कि चौधरी करतार सिंह भडाना के पार्टी मे आने से पार्टी मजबूत होगी पही किसानो के अधिकारों की लडाई और मजबूत होगी। इस मौक पर रालोद के महासचिव सतवीर त्यागी,पूर्व सांसद मुशीराम, अनुराधा चौधरी, महेन्द्र सिंह यादवव एकनेकाम खान मौजूद थे।

चौधरी करतार सिंह भडाना ने कहा, मैं चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलकर राजनीति करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि 2004 में उन्होंने राजस्थान में दौसा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव तो जरूर लड़ा, लेकिन प्रदेश में गुर्जर आंदोलन के दौरान समुदाय के लोगों पर हुए जुल्म के चलते उन्होंने भाजपा छोड़ दी। मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले और हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार में 1996 से 2004 तक मंत्री रहे भडाना को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से भी शिकायत है। उन्होंने कहा कि 2009 में सपा ने उन्हें बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी तो बना दिया, लेकिन बाद में इतनी गुटबाजी बढ़ी कि उनका टिकट ही काट दिया गया। उसके बाद उन्होंने हरियाणा में मायावती की बसपा का भी दामन थामा, लेकिन वहां भी नहीं निभी। अजित सिंह ने कहा कि करतार के रालोद से जुड़ने से पार्टी को अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

Labels: , ,