आज के बच्चे ही कल का भविष्य: मनोज शौकीन




प्रेम बाबू शर्मा

आज के बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य है और बच्चे भारत गणतंत्र की नींव है। हमें शिक्षा के माध्यम से भारत का नवनिर्माण करना है।’ यह बात विधायक मनोज शौकीन ने श्रीराम फिजिकल वेलफयर ऐसोसियसन रिसाल गार्डन द्वारा संचालित एस.आर.पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में कहे। इस मौके पर मनोज शौकीन व भगतराम सहरावत ने मेधावी छात्र छात्राओं बच्चों को स्कूल बैग, स्वेटर ,टी शर्ट व पुस्तकें प्रदान की। समारोह का आरंभ ध्वजारोहण व मां सरस्वती वंदना से हुआ। दीप प्रज्जलित के बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने अपनी कला के रंग बिखेरे। इस अवसर पर  विधायक मनोज शौकीन के अलावा समाजसेवी शमशेर वर्मा, धर्मवीर शर्मा, डा. विजेन्द्र सिंह डबास समेत शिक्षा जगत के गणमान्य लोग मौजूद थे। विद्यालय की प्राचार्य रष्मि शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा व खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की घोषणा की।

Labels: , ,