रामायण का रस एफ एम फीवर 104 पर.......

प्रेम बाबू  शर्मा 
एफ एम रेडियो फीवर 104 एफएम अपने श्रोताओं के लिए नया कार्यक्रम लेकर प्रस्तुत हो रहा है ‘फीवर रेडियो रामायण’। जिसका प्रसारण आगामी 13 सितम्बर से श्रोता हर सोमवार सुबह 7 बजे रामकथा सुन सकेंगे। कथा को लोकप्रिय  बनाने के लिए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और ओमपुरी जैसे कलाकार अपनी तिलिस्मी आवाज से रामायण के चरित्रों को रेडियो पर अभिव्यक्ति देंगे। इन आवाजों में अनुपम खेर (राजा दशरथ) नसीरुद्दीन शाह (रावण ) ओमपुरी (काल) को आवाज देगें। लगातार छह महीने तक हर हफ्ते फीवर रेडियो पर रामायण आनंद लिया जा सकेगा। इस नए कॉन्सेप्ट के बारे में फीवर 104 एफएम के बिजनेस हेड एस. कीर्तिवासन कहते हैं, कि आधुनिकता के इस दौर में लोगों के पास इतना समय ही नही है कि वे किसी कार्यक्रम के लिए समय निकाल पायें । ‘हमारे श्रोताओं के लिए रामायण को सुनना एक अलग ही अनुभव होगा, जहां आवाज के माध्यम से पूरी कथा उन तक पहुंचेगी। अपनी संस्कृति का प्रमुख हिस्सा रहे इस महान ग्रंथ की उपयोगिता और प्रासंगिकता को देखते हुए हमने अपने श्रोताओं तक इसे पहुंचाने का निर्णय लिया और मैं आश्वस्त हूं कि हर उम्र के श्रोता इसे पसंद करेंगे और सराहेंगे।’‘फीवर रेडियो रामायण’ में रावण को आवाज दे रहे नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, ‘ यह वास्तव में मेरे लिए एक चुनौती भरा अनुभव है कि रेडियो के श्रोताओं के लिए आवाज के माध्यम से महापंडित रावण के चरित्र को, उनके तमाम इमोशन्स को अभिव्यक्त करना है।’जाबकि ओमपुरी कहते हैं कि आज के बेहद सशक्त माध्यम रेडियो पर रामायण जैसे महान ग्रंथ को फिर से कहने की पहल काफी सराहनीय कदम है।

Labels: , ,